156 posts of Veterinary Officers in West Bengal, expeditious applications

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने वेटनरी ऑफिसर के 156 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं।  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2018 है। आरक्षण का लाभ सिर्फ पश्चिम बंगाल के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बांग्ला भाषा में लिखना, पढ़ना और बोलना आना आवश्यक है।
वेटनरी ऑफिसर, पद : 156
योग्यता: 
मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (बी.वी एससी एंड एएच) या वेटनरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
राज्य या केन्द्र सरकार के वेटनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
बांग्ला या नेपाली भाषा बोलने और लिखने की जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,600-42,000 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये) 
आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 36 वर्ष। 
आयु की गणना 01-01-2018 के आधार पर की जाएगी। 
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 210 रुपये है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
आवेदन शुल्क ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिये ऑफलाइन करने का विकल्प है।
ऑफलाइन शुल्क 10 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं लेकिन उसका बैंक चालान 9 अप्रैल तक निकालना होगा।
चयन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग उच्चतम योग्यता के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कर सकता है।
आयोग अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में लिखित/ स्क्रिनिंग टेस्ट भी आयोजित कर सकता है।
पश्चिम बंगाल के निवासियों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट राज्य सरकार के नियमों के आधार पर दी जाएगी। 
इसके तहत एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवार को उपरोक्त पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट www.pscwbapplication.in/ पर लागइन करना होगा। 
- लॉगइन करने पर होम पेज पर बांई तरफ एक्जामिनेशन सेक्शन में  वेटनरी ऑफिसर पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही करंट एडवरटाइजमेंट का पेज खुलेगा। 
- इसमें Advertisement No. 7/2018 पर क्लिक करें और पद के लिए अपनी संबंधित योग्ताओं को जांच लें। 
- इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इनरॉल योरसेल्फ ऑप्सन को क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही एक फार्म खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को मांगी गई जानाकरियां भरनी होंगी। 
- इससे एक इनरॉलमेंट नंबर जेनरेट होगा। जिसके जरिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए लॉगइन किया जा सकता है। 
आवेदन पत्र को भरने के बाद शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो का विकल्प आएगा।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान डेबिट/क्रडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये तुरंत कर सकते हैं।
ऑफलाइन शुल्क का विकल्प चुनने पर बैंक चालान का लिंक आएगा जिसे भरकर यूबीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करा सकते हैं।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें। 
आवेदन शुल्क के भुगतान के बगैर आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा।
आवेदन और परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी वेबसाइट www.pscwbapplication.in पर देखें।
ध्यान दें
कंपनी का नामः पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग
पदः 156
अंतिम तिथिः 9 अप्रैल
आवेदन शुल्क: 210 रुपये।
वेबसाइटः  www.pscwbapplication.in 

Comments