Apply Vacancies on 5 posts, including engineers,


नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओसियन रिसर्च ने इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत पांच रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि 26 मार्च 2018 को तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामित हो सकते हैं।
इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 01
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो। 
इंजीनियर (सिविल), पद : 01
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतनमान :  उरोक्त दो पदों के लिए 30,550 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : 
- साइंस विषय के साथ प्रथम श्रेणी में बीएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। 
- मेकैनिकल/इलेक्ट्रिकल/आर्किटेक्चर में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हो। 
शिपबोर्ड असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : 
- साइंस विषय के साथ प्रथम श्रेणी में बीएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। 
- इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
प्रोजेक्ट एकाउंटेंट, पद : 01
योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कामर्स विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। 
- टेली एकाउंटिंग पैकेज कोर्स के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : उपरोक्त तीन पदों के लिए 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 
आयुसीमा : उपरोक्त सभी पदों के लिए आयुसीमा अधिकतम 40 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। 
आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवार को विभाग की वेबसाइट  http://www.ncaor.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर कॅरियर ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। 
- इस पर NCAOR/17/18 सेक्शन में Advt-01-03-18.PDF पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन और उसके साथ संलग्न आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। 
- आवेदन पत्र को भरें और निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचे। 
- आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेजों की मूल प्रतियां और फोटोकॉपी और बायोडाटा ले जाना होगा। 
महत्वपूर्ण तिथि : 
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि :  26 मार्च 2018 
महत्वपूर्ण पता : 
नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओसियन रिसर्च, हेडलैंड सादा, वास्को-डि-गामा, गोआ- 403804
महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://www.ncaor.gov.in/ 

Comments