Rajasthan Subordinate Service Selection Board invites applications for 97 posts

राजस्थान अधीनस्थ एवं मत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने 97 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।  यह भर्तियां राज्य के उद्योग विभाग के लिए की जानी हैं। इसमें उद्योग प्रसार अधिकारी और उद्योग निरीक्षक सहित कई तरह के पद हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। इसकी अंतिम तारीख 20 अप्रैल है।
उद्योग प्रसार अधिकारी, पद: 60
शैक्षणिक योग्यता:
 मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
उद्योग निरीक्षक, पद: 13
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
आर्थिक अन्वेषक, पद: 13
शैक्षणिक योग्यता: मैथमेटिक्स,इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स या कॉमर्स में फर्स्ट या सेकेंड क्लास पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। 
अथवा मैथमेटिक्स,इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स या कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ स्टैटिस्टिक्स में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
हथकरघा निरीक्षक, पद: 06
शैक्षणिक योग्यता: सीनियर हायर सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष योग्यता के साथ टेक्सटाइल ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
लवण निरीक्षक, पद: 05
शैक्षणिक योग्यता: बीएससी की डिग्री होनी चाहिए जिसमें केमेस्ट्री एक विषय के रूप में हो।
नोट: सभी पदों के लिए देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में काम करने की जानकारी अनिवार्य योग्यता है।
वेतनमान: 33,800 रुपये उद्योग प्रसार अधिकारी,उद्योग निरीक्षक और आर्थिक अन्वेषक के लिए है।
26,300 रुपये लवण निरीक्षक और हथकरघा निरीक्षक के लिए है।
चयन प्रक्रियाः 
बोर्ड इसके लिए संभवत: जुलाई-अगस्त 2018 में तय परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन करेगा।
चयन प्रकिया और उससे जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट देखें।
आयु सीमाः न्यूनतम 20 और अधिकतम 40 वर्ष। 
आवेदन शुल्कः  450 रुपये सामान्य श्रेणी, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदकों के लिए
350 रुपये राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए
250 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
 यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट  https://sso.rajasthan.gov.in/  पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं।
आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉग इन करना है।
इसके बाद ऑनगोइंग रिक्रूटमेंट लिंक पर जाकर परीक्षा से संबंधित अप्लाई नाऊलिंक पर क्लिक करना है।
दिए गए निर्देश के मुताबिक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना है।
उम्मीदवार के पास ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
स्कैन फोटो के फाइल का आकार 50 से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
स्कैन हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
 फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन पूरी तरह भरने पर नेक्स्ट बटन क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर एप्लिकेशन प्रिव्यू पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार आवेदन में भरी गई जानकारी सावधानी से जांच लें।
यदि कोई गलती रह जाती है तो अपडेट टैब पर क्लिक करके उसे सही कर सकते हैं।
इसके बाद सबमिट लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद ओको टैब दबाना है।
ओके टैब दबाने के बाद उम्मीदर आवेदन में किसी भी तरह का सुधार नहीं कर सकते हैं।
ओके टैब दबाने के बाद शुल्क भुगतान (पे फीस) का पेज खुलेगा।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-मित्र के जरिये कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी जब शुल्क भरने के बाद यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिल जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका प्रिंट लेकर अपने पास रख लें जिसकी जरूरत बाद में पड़ सकती है।
आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी पर यह देख लें कि उसमें यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर है या नहीं। 
यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये लॉगइन करके उम्मीदवार अपना आवेदन और एडमिट कार्ड आदि देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का दस्तावेज साथ नहीं भेजना है।
ध्यान दें
कंपनी का नामः राजस्थान अधीनस्थ एवं मत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
पदः 97
अंतिम तिथिः 20 अप्रैल
आवेदन शुल्क: 250 रुपये से 450 रुपये तक विभिन्न श्रेणी के अनुसार।
वेबसाइटः https://sso.rajasthan.gov.in/  और http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Comments