वन विभाग ने निकाली 12 वीं पास के लिए नोकरी,
फारेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।
8 अगस्त से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। भर्ती की सारी डिटेल आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। जिसे कि इच्छुक अभ्यर्थी शुक्रवार से देख सकते हैं। जबकि आठ अगस्त से साइट पर ही आनलाइन आवेदन खुल जाएंगे। जो कि 20 सितंबर तक चलेंगे। ई चालान से आवेदन शुल्क 23 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।
पीसीसीएफ (मानव संसाधन) मोनीष मलिक ने बताया कि वन विभाग में पिछले कई सालों से फारेस्ट गार्डों के पद खाली हैं। 1218 पदों के लिए आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस बार नई वन सेवा नियमावली से भर्ती होगी। अब तक फारेस्ट गार्ड के पदों पर 21 से 42 साल की उम्र थी। लेकिन डिप्टी रेंजर तक फील्ड में काम करना पड़ता था। ऐसे में ज्यादा उम्र के चलते दिक्कत होती थी। आयोग को ही सारी भर्ती प्रक्रिया करनी है।
आवेदन की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ले सकते हैं।
ये होंगी अहर्ताएं
कृषि या विज्ञान से मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष
एक जुलाई 2017 तक आयु न्यूनति 18 से अधिकतम 24 साल हो
पुरुषों के लिए 163 सेंटीमीट हाईट और 84 सेमी सीना होना चाहिए
महिला अभ्यर्थियों के लिए हाईट 150 और सीना 79 सेमी होना चाहिए
गढ़वाली, कुमाऊंनी, नेपाली, गोरखा, भूटानी आदि के पुरुषों के लिए हाईट 152 सेंटी मीटर
गढ़वाली, कुमाऊंनी, नेपाली,गोरखा, भूटानी आदि के महिलाओं के लिए हाईट 145 सेंटीमीटर
Comments
Post a Comment