Walk-in-interview on Young Professional's six positions

आईसीएआर-सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसडब्ल्यूआरआई), अविकानगर, राजस्थान में रिक्त छह पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर अपनी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
यंग प्रोफेशनल-II (वेटेनरी ऑफिसर), पद :01
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से वेटेनरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
इंटरव्यू की तिथि : 07 अप्रैल 2018
यंग प्रोफेशनल-I (लैबोरेटरी टेक्निशियन), पद :01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से जूलॉजी/बायोकेमेस्ट्री में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
यंग प्रोफेशनल-I (फील्ड टेक्निशियन), पद : 01
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त दो पदों के लिए इंटरव्यू 13 अप्रैल 2018 को होगा। 
यंग प्रोफेशनल-I (इलेक्ट्रिकल), पद : 01
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा होना चाहिए।
यंग प्रोफेशनल-I (कम्प्यूटर), पद : 02
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर/आईटी में बीसीए/बीटेक होना चाहिए। 
इंटरव्यू की तिथि : उपरोक्त तीन पदों के लिए इंटरव्यू  10 अप्रैल 2018 को होगा। 
वेतनमान : उपरोक्त पांच पदों के लिए 15,000 रुपये प्रतिमाह।
आयुसीमा : उपरोक्त सभी पदों के लिए 21 से 45 वर्ष। एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी। 
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवार को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.cswri.res.in/ पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर बाई ओर डाउनलोड सेक्शन में वैकेंसी ऑप्शन को क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इस पर Advt.No.CSWRI/042018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
- अब बताए गए दिशा निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अपनी योग्यता के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हों। 
इंटरव्यू का स्थान : 
आईसीएआर-सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीट्यूट, अविकानगर(तहसील-मलपुरा), (जिला-टोंक) राजस्थान- 304501
महत्वपूर्ण तिथियां : इंटरव्यू 07,10 और 13 अप्रैल 2018 को आयोजित होंगे। 
महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://www.cswri.res.in/ 

Comments