असम पुलिस में निकल रही हैं, 5494 पोस्ट जल्द करें अप्लाई


असम के जिलों में डिस्ट्रिक्ट एग्जिक्यूटिव फोर्स की अनआर्म्ड ब्रांच में 1851 कॉन्स्टेबल और आर्म्ड ब्रांच में 3643 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट शुरू होने वाले हैं। पोस्ट के लिए पे स्केल 14000-49000 रुपए के साथ ग्रेड पे 5600 रुपए (पे बैंड-II) होगा।

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशल वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।कैंडिडेट्स 2 मई 2018 से अप्लाई कर सकते हैं  

अप्लाई करने की आखिरी तिथि 2 जून 2018 है।
Minimum- 18 साल और Maximum - 25 साल। 

एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए-05 साल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए- 03 साल, पीएच कैंडिडेट्स के लिए-10 साल की छूट 

अनआर्म्ड ब्रांच के लिए- 12वीं पास, आर्म्ड ब्रांच के लिए 10वीं पास।

पुरुष- हाइट: 162.5 सेमी (160 सेमी एसटी के लिए), छाती: 85 सेमी फुलाकर)
महिला- हाइट: 154.94 सेम (152.40 सेमी एसटी के लिए)

Comments