Interviews will be held at 11 posts in Maharana Pratap University of Agriculture and Technology

महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर में सीनियर रिसर्च फेलो समेत 11 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। संस्थान ने इन पदों पर नियुक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 18 अप्रैल 2018 को होगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम :
 एनैरोबिक डिकंपोजीशन ऑफ फ्रूट, बेजिटेबिल वेस्ट्स/एग्रोवेस्ट्स टू प्रोड्यूस ऑर्गेनिक मैन्योर एंड बायोगैस एट डीएफआरएस,भीलवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी/एमटेक/बीटेक/बीई(एग्रीकलचर) किया हो। 
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम :
 क्रिएशन ऑफ सीड हब फॉर इनक्रीजिंग इंडीजीनस प्रोडक्शन ऑफ पल्सेज इन इंडिया एट एआरएस, बांसवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए। 
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम :
 नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन ऑर्गेनिक फार्मिंग एट डीओआर,एमपीयूएटी, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर)/एमएससी माइक्रोबायोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/एमबीबीटी होना चाहिए। 
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : 
नेशनल इनीशिएटिव ऑन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर(एमआईसीआरए), भीलवाड़ा
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर)/बीई (एग्रीकलचर) होना चाहिए। 
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम :
 पॉपुलराइजेशन ऑफ बायो-इंटेंसिव पेस्ट मैनेज
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एंटोमोलॉजी अथवा जूलॉजी में एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए। 

मेंट टेक्नोलॉजी इन बेजिटेबिल्स इन साउथर्न राजस्थान, डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी, आरसीए, उदयपुर
सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 03
प्रोजेक्ट का नाम :
 न्यू सोल्युशन एंड ईको-फ्रेंडली बेस्ड प्लांट प्रोडक्शन एंड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी,आरसीए, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमएससी(एग्रीकलचर) होना चाहिए। 
वेतनमान (उपरोक्त) : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा। 
यंग प्रोफेशनल, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : 
नेटवर्क प्रोजेक्ट ऑन ऑर्गेनिक फार्मिंग एट डीओआर, एमपीयूएटी, उदयपुर
योग्यता : मान्तया प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएससी(एग्रीकलचर)/बीएससी (हॉर्टीकल्चर) होना चाहिए। 
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
स्किल्ड पर्सन, पद : 02
प्रोजेक्ट का नाम :
 डेवलपमेंट ऑफ ऑर्गेनिक इनपुट प्रोडक्शन एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग टेक्नोलॉजी एट एआरएस, उदयपुर
योग्यता : लिट्रेट और विभिन्न फार्मिंग एक्टिविटीज की जानकारी होनी चाहिए। 
वेतनमान : 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
आवेदन प्रक्रिया : 
- इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.mpuat.ac.in पर लॉगइन करें। 
-  होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट फॉर कॉन्ट्रेक्चुअल एसआरएफ/यंग प्रोफेशनल/स्किल्ड पर्सन डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें। 
यहां होगा इंटरव्यू :
डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च (डीओआर), महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर
महत्वपूर्ण तिथि : 
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 18 अप्रैल 2018 (सुबह 10 बजे)
महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.mpuat.ac.in

Comments