ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्तियों का दोर जरी , करीब 10 पदों पर निकली भर्तियाँ

अंतिम तारीख 21 मई 2018 है।
कैमरा मैन (स्किल्ड), पद : 03
योग्यता : सिनेमेटोग्राफी/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये।
वीडियो स्वीचर ऑपरेटर (स्किल्ड), पद : 01
योग्यता : सिनेमेटोग्राफी/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये।
ऑडियो मिक्सर ऑपरेटर (स्किल्ड), पद : 02
योग्यता : सिनेमेटोग्राफी/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ म्यूजिक/ ऑडियो इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये।
टेक्निशियन (सेमी-स्किल्ड), पद : 03
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में आईटीआई हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,000 रुपये।
प्रोडक्शन मैनेजर (टीवी+ आईआर) ( हाइली स्किल्ड), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ मास कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री हो। साथ ही दो से तीन साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 25,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- 500 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
- एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.becil.com पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Vacancies लिंक पर क्लिक करें।
- फिर Advt No. BECIL/RO/PROJECT/JIPMER-O & M/Advt.2018/01Dated: 03.05.2018 सेक्शन में जाएं।
- इसमें VIEW DETAILS टैब पर क्लिक करें। इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो भी चिपकाएं।
- इसके बाद आवेदन और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी एक लिफाफे में डालें।
- अब इन सभी को डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), रीजनल ऑफिस (आरओ), #162, फर्स्ट क्रॉस, सेकेंड मेन, एजीएस लेआउट, आरएमवी सेकेंड स्टेज, बेंग्लुरु-560094
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 21 मई 2018
अधिक जानकारी यहां
फोन : 080-23418583, 0120-4177850
ई-मेल : bangalore@becil.com, contactus@becil.com
Comments
Post a Comment