राजस्थान में दैनिक भास्कर (हिंदी अखबार) ने मांगे आवेदन

दैनिक भास्कर (हिंदी अखबार)  ने राजस्थान में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे  है।
नोकरी कहां मिलेगी - 
 राजस्थान के अलग अलग शहरों में
किन पदों को भरा जाएगा :
 कंटेंट राइटर/ कॉपी राइटर, सब एडिटर/ सीनियर सब एडिटर/ चीफ सब एडिटर,  रिपोर्टर/ सीनियर रिपोर्टर, डीटीपी ऑपरेटर, ग्राफिक्स डिजायनर चाहिए।
सर्कुलेशन डिपार्टमेंट
वहीं सर्कुलेशन डिपार्टमेंट के लिए सर्कुलेशन एग्जिक्यूटिव/ सर्कुलेशन मैनेजर के पद भी रिक्त हैं

इसके अतिरिक्त दैनिक भास्कर को ऐड सेल्स के लिए सीनियर एग्जिक्यूटिव व मैनेजर और सभी डिपार्टमेंट के लिए एमआईएस एग्जिक्यूटिव की तलाश है।

इच्छुकआवेदक अपना रिज्यूमे ई-मेल आईडी hr_rajasthan@dbcorp.in  पर मेल करें। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं-

Comments