
बता दें कि इन पदों के लिए 58 साल तक के योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को राज्य सभा टीवी की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म डाउनलोड कर भरने के बाद 21 मई, 2018 तक राज्य सभा टीवी के नीचे दिए पते पर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट/ कोरियर या फिर खुद जाकर दे सकते हैं। इसके साथ अपने सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स की कॉपीज भी भेजनी होगी।
पता- Joint Director (Admn.), Rajya Sabha Television, 3rd Floor, Talkatora Stadium, Annexe Building, New Delhi-110001
साथ ही यह भी बता दें कि जो आवेदनकर्ता राज्यसभा टीवी द्वारा दी गईं शर्तों पर खरा उतरेंगे, उन्हें ही इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और इस प्रक्रिया के बाद चुने गए आवेदकों को तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रखा जाएगा।
अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप लिंक http://rstv.nic.in/wp-content/uploads/2016/09/Recruitment-for-43-Professional-Positions.pdf पर क्लिक कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment