Eight posts, including research associate, soon apply

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) पद पर आठ रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर नियुक्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी। इंटरव्यू का आयोजन पदों के अनुसार 28 से 31 मई 2018 तक किया जाएगा। पद और योग्यता से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:

रिसर्च एसोसिएट, पद : 02
योग्यता :
- थर्मोइलेक्ट्रिक मैटेरियल्स अथवा मॉड्यूल्स विषय के साथ पीएचडी अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा  : अधिकतम 35 वर्ष।
फेलोशिप : 40,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।
इंटरव्यू की तिथि : 30 मई 2018

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 03
योग्यता :
- प्रथम श्रेणी में फिजिक्स विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। इसके साथ नेट पास होना चाहिए।
- अथवा मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक किया हो।
- अथवा मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक होना चाहिए।
इंटरव्यू की तिथि : 28 मई 2018

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 02
योग्यता :
- प्रथम श्रेणी में केमेस्ट्री विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। इसके साथ नेट पास होना चाहिए।
इंटरव्यू की तिथि : 31 मई 2018

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता :
- कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक किया हो। इसके साथ नेट/गेट पास होना चाहिए।
- अथवा कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक होना चाहिए।
इंटरव्यू की तिथि : 29 मई 2018

आयुसीमा (उपरोक्त छह पद) : अधिकतम 28 वर्ष।
फेलोशिप (उपरोक्त छह पद) : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।

जरूरी सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.drdo.gov.in पर लॉगइन करे।
- होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में फ्लैश हो रहे Walk-in-Interview for the post of Research Associates (RA) and Junior Research Fellow (JRF) at DL, Jodhpur लिंक को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित पेज खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार बायोडाटा तैयार कर मांगे गए प्रमाण पत्रों के साथ इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।

यहां होगा इंटरव्यू :
डिफेंस लैबोरेटरी, रत्नादा पैलेस, जोधपुर-342011, राजस्थान (सुबह 10 बजे)

महत्वपूर्ण तिथि : 28 से 31 मई 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.drdo.gov.in

साभार - हिंदुस्तान

Comments