भारतीय प्रेस परिषद करगी की सम्मानित प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को, जल्द करें आवेदन


भारतीय प्रेस  परिषद की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि भारतीय प्रेस
परिषद भारतीय नागरिकता प्राप्त पत्रकारों/फोटो- पत्रकारों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए समाचार पत्रों/ समाचार एजेंसियों/ स्तवंत्र पत्रकारों से 4 सितंबर, 2018 तक
प्रविष्टियां आमंत्रित करती है।
यह पुरस्कार 6 श्रेणियों में दिया जाएगा,
1. पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार राजा राम मोहन राय,
2. ग्रामीण पत्रकारिता,
3. विकास संबंधी रिपोर्टिंग,
4. फोटो पत्रकारिता (सिंगल-न्यूज पिक्चर/फोटो फीचर),
5. सर्वोत्तम समाचारपत्र कला: (जिसमें कार्टून व्यंग्य चित्र व चित्र शामिल हैं) और छठा खेल
संबंधी रिपोर्टिंग शामिल है। बता दें कि राजा राम मोहन राय पुरस्कार के लिए नामांकन/प्रविष्टियां आमंत्रित नहीं की गई है। जूरी समिति इस श्रेणी के लिए नामांकन
का खुद ही निर्णय लेगी।

सभी प्रविष्टियां भारतीय प्रेस परिषद के सचिव को secy-pci@nic.in पर भेजी जा सकती हैं। या फिर सचिव, भारतीय प्रेस परिषद, सूचना भवन, 8 सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को मुहरबंद लिफाफे में ‘गोपनीय’ चिन्हित कर भेजी जाएं, ताकि 4 सितंबर, 2018 को शाम 5 बजे या उसके पहले तक पहुंच जाए।

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

http://presscouncil.nic.in/WriteReadData/Pdf/Add_NEWS.pdf

Comments

Post a Comment