UPSC can apply for NDA (II) recruitment, till 30th June

संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेशनल नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II), 2017  के लिए अविवाहित युवकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन दो एकेडमी के लिए होंगी नियुक्तियां नेशनल डिफेंस एकेडमी, कुल पद : 335 (सेना के आधार पर रिक्तियां)
थल सेना, पद : 208 
नौसेना, पद : 55  
वायु सेना पद : 72
नेवल एकेडमी, पद : 55
योग्यता : बारहवीं की परीक्षा पास की हो (थल सेना के लिए)।  फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो (नौसेना और वायु सेना और नेवल एकेडमी के लिए)।
अधिकतम आयु (दोनों एकेडमी के लिए) : अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। 
आवेदन शुल्क : 100 रुपये।  एससी/ एसटी आवेदकों को छूट प्राप्त होगी।  

Comments