RPSC Recruitment 2018: 8162 post for Senior Teachers. fill the form

नई दिल्लीः राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी), अजमेर की ओर से 8162 सीनियर टीचर (नॉन- टीएसपी क्षेत्र) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 9 जून, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। 
महत्वपूर्ण लिंक्सः -

अधिसूचना विवरण 
रजिस्ट्रेशन पेज 
लॉग इन पेज 
ऑफिशल वेबसाइट 

महत्वपूर्ण तिथियां: 

-ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 10 मई 2018 

-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जून 2018 (12 बजे) 

-ऑनलाइन भूल सुधार तारीखः 10 जून से 16 जून (2018) 

आयु सीमा (जनवरी 1, 2018 तक): 18 से 40 वर्ष 

आयु सीमा में छूटः
-SC/ ST/ OBC उम्मीदारों (राजस्थान निवासी) के लिए: 5 वर्ष 
-SC/ ST/ OBC महिला उम्मीदारों (राजस्थान निवासी) के लिए: 10 वर्ष 
-Gen (PH) उम्मीदारों के लिए: 10 वर्ष 
-OBC (PH) उम्मीदारों के लिए: 13 वर्ष 
-SC/ ST (PH) उम्मीदारों के लिए: 15 वर्ष 

पदों का विवरणः विषय के साथ पद संख्या इस प्रकार हैं- 

संस्कृतः 1952 
सामाजिक विज्ञानः 1878 
हिंदीः 1507 
विज्ञानः 1128 
अंग्रजीः 788 
गणितः 699 
उर्दूः 117 
पंजाबीः 89 
सिंधीः 04 
कुल संख्याः 8162 

शैक्षणिक योग्यताः 

सीनियर टीचर (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी): 

उम्मीदवार को संबंधित विषय को ऑप्शनल विषय के रूप में रखने के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। 

सीनियर टीचर (विज्ञान): 

उम्मीदवार को संबंधित विषयों में से किन्हीं दो में जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज़ूऑलजी, बॉटनी, माइक्रो बॉटनी, बॉयो-टेक्नॉलजी और बॉयो-केमिस्ट्री के ऑप्शनल विषय के रूप में रखने के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। 

सीनियर टीचर (सामाजिक विज्ञान): 

उम्मीदवार को संबंधित विषयों में से किन्हीं दो में जैसे हिस्ट्री, जिऑग्रफ़ी, इकनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस,सोसिऑलजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और फ़िलॉसफ़ी के ऑप्शनल विषय के रूप में रखने के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है। 

Comments