टीवी पत्रकारों के विभिन्न पदों के लिए हिन्दी चैनल 'भारत समाचार' (Bharat Samachar) ने आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन आउटपुट डिपार्टमेंट के लिए मांगे गए हैं। चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नीचे दिए गए क्रमांक एक से छह तक के पदों के लिएआवेदक के पास मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा अथवा डिग्री होनी चाहिए। हिन्दी भाषा पर पकड़ मजबूत होने के साथ ही आवेदक के पास हिन्दी न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। वांछनीय अनुभव हर पद के सामने कोष्ठक में दिया गया है।
1. एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रॅड्यूसर/शिफ्ट इंचार्ज- (अनुभव- 8 से दस साल)
2. सीनियर प्रॅड्यूसर (प्रोग्रामिंग)- (अनुभव- 5 से दस साल)
3. प्रॅड्यूसर (रनडाउन)- (अनुभव- 4 से 7 साल)
4. एसोसिएट प्रॅड्यूसर्स (स्क्रिप्टिंग/स्पेशल शोज)- (अनुभव- 4 से 5 साल)
5. असिस्टेंट प्रॅड्यूसर्स (स्क्रिप्टिंग/प्रॉडक्शन) - (अनुभव- 2 से 4 साल)
6. एंकर कम प्रॅड्यूसर- (अनुभव- 4 से 7 साल) - यहां बता दें कि आवेदक को एप्लीकेशन के साथ एंकरिंग का लिंक भी अटैच करना होगा। यदि आवेदक शॉर्टलिस्ट होता है तो उसे अपने बायोडाटा के साथ पूर्व की गई एंकरिंग का लिंक अथवा रील शो करनी होगी।
7. ट्रेनी (प्रॉडक्शन)- इस पद के लिए इच्छुक आवेदक ने किसी भी हिन्दी न्यूज चैनल से कम से कम 3 महीने की इंटर्नशिप की हुई होनी चाहिए।
सभी नियुक्तियां लखनऊ के लिए होंगी। जो आवेदक स्क्रिप्टिंग और रनडाउन ऑपरेशंस में एक्सपर्ट होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक hr@uttarpradeshtv.in , uptvhr@gmail.com पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 09 मई 2018 है।
1. एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रॅड्यूसर/शिफ्ट इंचार्ज- (अनुभव- 8 से दस साल)
2. सीनियर प्रॅड्यूसर (प्रोग्रामिंग)- (अनुभव- 5 से दस साल)
3. प्रॅड्यूसर (रनडाउन)- (अनुभव- 4 से 7 साल)
4. एसोसिएट प्रॅड्यूसर्स (स्क्रिप्टिंग/स्पेशल शोज)- (अनुभव- 4 से 5 साल)
5. असिस्टेंट प्रॅड्यूसर्स (स्क्रिप्टिंग/प्रॉडक्शन) - (अनुभव- 2 से 4 साल)
6. एंकर कम प्रॅड्यूसर- (अनुभव- 4 से 7 साल) - यहां बता दें कि आवेदक को एप्लीकेशन के साथ एंकरिंग का लिंक भी अटैच करना होगा। यदि आवेदक शॉर्टलिस्ट होता है तो उसे अपने बायोडाटा के साथ पूर्व की गई एंकरिंग का लिंक अथवा रील शो करनी होगी।
7. ट्रेनी (प्रॉडक्शन)- इस पद के लिए इच्छुक आवेदक ने किसी भी हिन्दी न्यूज चैनल से कम से कम 3 महीने की इंटर्नशिप की हुई होनी चाहिए।
सभी नियुक्तियां लखनऊ के लिए होंगी। जो आवेदक स्क्रिप्टिंग और रनडाउन ऑपरेशंस में एक्सपर्ट होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक hr@uttarpradeshtv.in , uptvhr@gmail.com पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 09 मई 2018 है।
Date purani h hta diya hota vacancy
ReplyDelete